Skip to main content
श्रीनाथजी की आज्ञा से वल्लभकुल सेवक व बृजवासी सखा ! श्रीनाथजी व बृजवासी के बीच अन्य का हस्तक्षेप किस अधिकार से ! ◆◆◆◆>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>◆◆◆◆ ●श्रीकृष्ण व बृजवासीयो का निस्वार्थ प्रेम 5132 वर्षों से ! श्रीनाथजी व बृजवासीयो का निस्वार्थ प्रेम व सखा प्रेम 611 वर्षों से ! यह सखा प्रेम श्रीनाथजी की आज्ञा से उन्होंने साक्षात् प्रकट होकर व्यवहार के द्वारा प्रदर्शित किया ! ●बृजवासी भी श्रीनाथजी से निरन्तर 611 वर्षों से आज तक सखा धर्म निभा रहे है ! बृजवासी की श्रीनाथजी से निस्वार्थ प्रेम, सेवा व सुरक्षा का कार्य किया व कर रहे है !बृजवासीयो ने श्रीनाथजी व उनकी सम्पत्तियो की सुरक्षा हेतु अपने प्राण तक दिये ! ●किन्तु पिछले कुछ दशकों से बृजवासीयो के सेवा व सुरक्षा कार्यो मे श्रीनाथजी की आज्ञा के विपरीत कटौती करके अन्य व्यक्तियों को लगाया गया, जो स्पष्ट रुप से श्रीनाथजी की आज्ञा का उल्लंघन व परम्पराओं के विपरीत है ! ●इसके बाद 1959 मे तो हद ही पार कर दी क्योंकि श्रीनाथजी की सम्पत्ति व परम्पराओं की सुरक्षा के लिए जब नाथद्वारा मन्दिर मण्डल का गठन किया तो उसमें बृजवासीयो को कोई स्थान नहीं दिया, जो सरासर गलत है ! ●श्रीनाथजी ने 514 वर्ष पूर्व श्रीवल्लभाचार्य जी व बाद मे उनके पुत्रों को आज्ञा दी कि पूजा करने व सेवा प्रणाली निर्धारण व पुष्टिमार्ग का प्रचार करें ! ●वल्लभकुल ने पूजा कार्य हेतु मुखियाओं को नियुक्त कर दिया व कालान्तर मे पुष्टिमार्ग का प्रचार सीमित कर दिया ! इसके अतिरिक्त श्रीनाथजी की पूजा करते करते श्रीनाथजी की सम्पत्तियों पर अनाधिकृत अधिकार जमाना शुरू कर दिया ! ●वल्लभकुल ने पिछले कुछ दशकों से अपने अधिकार की सीमा भी लाँघ दी और बृजवासीयो को श्रीनाथजी के द्वारा प्रदत्त अधिकारो मे कमी करके , उनके स्थान पर अन्य /चहेतो को सेवा व सुरक्षा कार्य सौप दिया , जो गलत व अनुचित है ! ◆◆◆◆>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>◆◆◆◆ ★वल्लभकुल द्वारा श्रीनाथजी व उनकी भक्ति का पुष्टिमार्ग के ज्ञान का उपदेश तो दे रहे है, किन्तु श्रीनाथजी की आज्ञा का पालन नहीं कर रहे है तथा श्रीनाथजी को उनके सखा बृजवासीयो से दूर करने का अपराध कर रहे है ! ★एक बृजवासी का निवेदन कि श्रीनाथजी व बृजवासीयो की मित्रता के बीच मे से वल्लभकुल हटे तथा केवल बृजवासी व श्रीनाथजी के साथ मे खडे रहे ! ◆◆◆◆>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>◆◆◆◆ ★"अंग्रेजो भारत छोडो" आन्दोलन ! - 【08 - अगस्त क्रांति】 ★"श्रीजी सम्पत्ति लूट छोडो" आन्दोलन ! - 【08 - अगस्त क्रांति】 ◆◆◆◆>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>◆◆◆◆ ★★जयश्रीकृष्ण★★ ■■ ★★श्रीकृष्णार्पण★★ दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी - 08/08/2020 #dineshapna www.dineshapna.blogspot.com
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment